केरल ने वायनाड के गांवों में पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता मांगी

केरल ने वायनाड के गांवों में पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता मांगी

केरल ने वायनाड के गांवों में पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता मांगी
Modified Date: August 10, 2024 / 09:33 pm IST
Published Date: August 10, 2024 9:33 pm IST

वायनाड (केरल), 10 अगस्त (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हाल में वायनाड में हुईं भीषण भूस्खलन की सिलसिलेवार घटनाओं में अपना सबकुछ गंवाने वालों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान करने का शनिवार को अनुरोध किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने में सहयोग मांगा।

मुख्यमंत्री ने वायनाड में आपदा प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष राज्य की ओर से कई मांगें रखीं।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा कि विजयन ने पिछले सप्ताह राज्य को हिलाकर रख देने वाली इस आपदा के प्रभाव और तीव्रता के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी और पत्र के तौर पर इसका ब्यौरा भी उन्हें सौंपा।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है और शुरुआती आकलन है कि हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बाद में आपदा के संबंध में केंद्र को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपेगा।

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है, ‘ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव ने राज्य को बहुत तक प्रभावित किया है और लगातार व अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव


लेखक के बारे में