पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल गैर-कानूनी गतिविधियों वाले राज्य में तब्दील हो रहा: नड्डा

पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल गैर-कानूनी गतिविधियों वाले राज्य में तब्दील हो रहा: नड्डा

पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल गैर-कानूनी गतिविधियों वाले राज्य में तब्दील हो रहा: नड्डा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: December 19, 2021 6:44 am IST

state with illegal activities : नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की केरल इकाई के ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या की निंदा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में केरल अवैध गतिविधियों वाले राज्य में तब्दील होता जा रहा है।

नड्डा ने कहा, ‘‘कट्टरपंथी तत्वों द्वारा की गई ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन की नृशंस हत्या निंदनीय है। इस प्रकार की कायराना करतूत को सहन नहीं किया जा सकता। केरल मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में गैर-कानूनी राज्य में तब्दील होता जा रहा है। वे अपनी क्रूरता से हमें डरा नहीं सकते।’’

केरल के तटीय अलप्पुझा जिले में विभिन्न दलों के दो नेताओं की हत्या कर दी गई। इनमें एक नेता सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के, जबकि दूसरे नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता थे। इन घटनाओं के बाद रविवार को पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर दी।

 ⁠

जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के करीब 12 घंटे बाद भाजपा के नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

मुख्यमंत्री ने इन हत्याओं की निंदा की है और कहा है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में