सदन से पहले, मीडिया के सामने विषय उठाये जाने पर केरल विस अध्यक्ष ने नाखुशी जताई
सदन से पहले, मीडिया के सामने विषय उठाये जाने पर केरल विस अध्यक्ष ने नाखुशी जताई
तिरुवनंतपुरम, दो मार्च (भाषा) केरल विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कार्यस्थगन के नोटिस समेत अनेक मामलों को सदन में उठाने से पहले मीडिया के सामने रखने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है और यह संसदीय शिष्टाचार के खिलाफ है।
उन्होंने यह व्यवस्था भी दी कि विधानसभा की कार्यवाही से संबंधित मामले और उसका दैनिक कामकाज संविधान के प्रावधानों तथा सदन के कार्य नियमों के अनुरूप किया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आसन इस तरह के प्रावधानों को ही प्राथमिकता देता है और यह स्पष्ट रूप से घोषित है कि कोई आसन को प्रभावित नहीं कर सकता। आसन के कार्यों की गलत व्याख्या करके कुछ विपरीत कहना अत्यंत दुखद है और संसदीय शिष्टाचार की अवहेलना है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन में उनके ध्यान में आया है कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आसन द्वारा लिये गये फैसलों की गलत व्याख्या करते हुए बयान जारी किये गये हैं।
वह वस्तुत: विपक्ष के नेताओं और खासतौर पर कांग्रेस नेता वी डी सतीशन के दावों का जिक्र कर रहे थे जो राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



