केरल: कोच्चि में मां पर हमला करने और उसकी पसली तोड़ने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार
केरल: कोच्चि में मां पर हमला करने और उसकी पसली तोड़ने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार
कोच्चि, 23 जनवरी (भाषा) कुंबलम में एक महिला को अपनी 70 वर्षीय मां पर कथित तौर पर हमला करने और उनकी पसली तोड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पनांगड पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान निव्या (30) के रूप में हुई है। आरोपी महिला को शुक्रवार को वायनाड जिले के मनंथावडी से हिरासत में लिया गया और गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसे कोच्चि लाया जाएगा।
यह मामला निव्या की मां सरसु की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया, जो पनांगड पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंबलम की निवासी हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जनवरी को तब घटी जब निव्या सरसु द्वारा अपने दैनिक मामलों में कथित तौर पर दखल देने से नाराज हो गई और उसने घर के दरवाजे के पास सरसु पर हमला कर दिया।
प्राथमिकी में कहा गया है कि निव्या ने कथित तौर पर सरसु की गर्दन पकड़ी तथा उसे थप्पड़ और लात मार दिया।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि निव्या ने अपनी मां को जान से मारने की धमकी दी और बाद में लोहे की छड़ से उनकी छाती पर वार किया, जिससे मां की पसली टूट गई।
पुलिस ने बताया कि सरसु की शिकायत के आधार पर 21 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद निव्या फरार हो गई थी।
पुलिस ने यह भी बताया कि निव्या पहले भी हत्या, अपहरण और नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों सहित कई मामलों में शामिल रही है।
पुलिस ने बताया कि उसे कोच्चि लाए जाने के बाद रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
भाषा तान्या मनीषा
मनीषा


Facebook


