केरल के शैक्षणिक एआई मंच को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया

केरल के शैक्षणिक एआई मंच को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया

केरल के शैक्षणिक एआई मंच को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया
Modified Date: January 17, 2026 / 12:40 pm IST
Published Date: January 17, 2026 12:40 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) राज्य के सामान्य शिक्षा विभाग की प्रौद्योगिकी शाखा ‘केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन’ (केआईटीई) के ‘समग्र प्लस’ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) मंच को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।

एक आधिकारिक बयान में शनिवार को कहा गया कि केआईटीई के एआई मंच को शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित छठी ‘गवर्नेंस नाउ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समिट’ में सम्मानित किया गया।

बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार ‘ई-लर्निंग, मूल्यांकन और डिजिटल शिक्षा मंच में उत्कृष्टता’ श्रेणी में दिया गया।

 ⁠

केआईटीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के. अनवर सदाथ ने बताया कि ‘समग्र प्लस’ एक नवोन्मेषी एआई-संचालित मंच है, जिसे प्रत्येक छात्र को उसकी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार सीखने में मदद करने के लिए बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि ऐसा संभव बनाने के लिए मंच में कई उन्नत मॉड्यूल एकीकृत किए गए हैं, जिनमें एआई चैटबॉट, परस्पर संवादात्मक प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी सीखने में मदद करने वाले खेल आदि शामिल हैं।

‘समग्र प्लस’ एआई मंच को लगातार यह दूसरा बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।

आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस मंच को पिछले महीने (दिसंबर 2025) भुवनेश्वर में आयोजित 19वें ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव’ में ‘एजुकेशन टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड’ भी मिला था।

भाषा सिम्मी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में