सहकारी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

सहकारी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

सहकारी क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: July 10, 2021 10:14 am IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) देश के सहकारी क्षेत्र की कुछ प्रमुख हस्तियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार को मुलाकात की। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सहकारी समितियों और सभी सहकारी संस्थानों को और सशक्त बनाने के लिए दृढ़ है।

यह मुलाकात प्रधानमंत्री द्वारा तीन दिन पहले मंत्रिमंडल में बदलाव किए जाने के बाद हुई है जिसमें शाह को नव गठित सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

गृह मंत्री से मुलाकात करने वालों में नेशल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनसीयूआई) के प्रमुख दिली संघानी, इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के प्रमुख बी एस नकई और प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) के प्रमुख बिजेंद्र सिंह शामिल थे।

 ⁠

शाह ने ट्वीट किए, “आज एनसीयूआईआई के प्रमुख श्री दिलीप संघानी जी, इफको के प्रमुख श्री बी एस नकई जी, प्रबंध निदेशक श्री यू एस अवस्थी जी और नाफेड के प्रमुख डॉ बिजेंद्र सिंह जी से मुलाकात की।”

उन्होंने कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में, हम सहकारी समितियों और सहकारी संस्थानों को और सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि भले ही शाह ने अभी तक सहकारिता मंत्रालय का प्रभार नहीं संभाला है लेकिन उन्होंने लोगों से मुलाकात करना शुरू कर दिया है।

भाषा

नेहा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में