सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, खड़गे ने दायर की याचिका
सीबीआई डायरेक्टर को छुट्टी पर भेजने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, खड़गे ने दायर की याचिका
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चल रही सीबीआई की अंदरूनी लड़ाई में अब कांग्रेस भी कूद गई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के निर्णय को अवैध बताते हुए शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने इसे सीबीआई अधिनियम का उल्लंघन बताते हुए इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है कि अधिनियम के मुताबिक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति या उसे हटाने के बारे में नेता प्रतिपक्ष, प्रधानमंत्री और प्रधान न्यायाधीश की तीन सदस्यीय समिति को ही अधिकार है।
गौरतलब है कि सीबीआई के दो प्रमुख अफसरों के बीच की लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद से सरकार पर विपक्षी दल हमलावर मूड में हैं। अंदरूनी लड़ाई सार्वजनिक होने के बाद मोदी सरकार ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन बर्फबारी, श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद
खड़गे ने ये भी कहा कि सीवीसी के पास सीबीआई निदेशक के खिलाफ कार्रवाई का कोई अधिकार नहीं है। खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वत: संज्ञान लेते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने की कार्रवाई अवैध है और यह सीबीआई अधिनियम का उल्लंघन भी है’। पार्टी सूत्रों की मानें तो खड़गे ने ये याचिका कांग्रेस के कहने पर की दाखिल की है। बता दें कि खड़गे सीबीआई निदेशक की नियुक्ति करने वाली समिति के सदस्य भी हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



