खरगे, राहुल ने असम के नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा की
खरगे, राहुल ने असम के नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की असम इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों, मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण (एसआर) तथा कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों, एसआर और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
असम में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।
राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी है।
भाषा हक हक दिलीप
दिलीप

Facebook



