खरगे और राहुल ने दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

खरगे और राहुल ने दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 03:13 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 03:13 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में खरगे और राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के बीच एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया।

बैठक के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता अजय माकन, जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य नेता मौजूद थे।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र, आज दिल्ली कांग्रेस के नेताओं के साथ मंत्रणा हुई। दिल्ली प्रदेश का का नवसंचार हमारी प्राथमिकता है, जिसमें सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता ज़रूरी है। हमने दिल्ली को समृद्ध और ख़ुशहाल बनाया था, आगे भी दिल्ली के लोगों के लिए हमारा संघर्ष जारी है।’’

भाषा हक हक नरेश

नरेश