खरगे ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

खरगे ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में कांग्रेस की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 12:16 AM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उन राज्यों के एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की जहां जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक में कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के पर्यवेक्षकों ने नेतृत्व के साथ अपने फीडबैक साझा किए।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है और झारखंड तथा महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एआईसीसी पर्यवेक्षकों की बैठक में अपने विचार रखे।

भाषा नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी