किरण बेदी ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया

किरण बेदी ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया

किरण बेदी ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जन भागीदारी का आह्वान किया
Modified Date: December 25, 2025 / 09:21 pm IST
Published Date: December 25, 2025 9:21 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की सेवानिवृत्त अधिकारी किरण बेदी ने शहर की वायु गुणवत्ता में हाल ही में हुए सुधार को बनाए रखने के लिए सहभागिता आधारित दृष्टिकोण अपनाने और संयुक्त नियंत्रण कक्षों के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया।

बेदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में हमने जो प्रगति हासिल की है, उसे बनाए रखने का समय आ गया है। ऐसा करने का एकमात्र तरीका साथ मिलकर काम करना है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार के पास नियंत्रण कक्ष हैं, जिनके नंबर सार्वजनिक किए जाने चाहिए, ताकि लोग वायु गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान दे सकें।

 ⁠

बेदी ने कहा, ‘‘जहां कहीं भी नागरिकों को उद्योगों, निर्माण स्थलों या वाहनों से प्रदूषण होता दिखाई दे, उन्हें नगर निगम पार्षद को, यातायात संबंधी समस्याओं के मामले में पुलिस नियंत्रण कक्ष को या प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों को सूचित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि नागरिकों को ‘‘इन लोगों को एसएमएस या व्हाट्सएप संदेश भेजना चाहिए, ताकि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी तय की जा सके।’’

बेदी ने कहा कि निर्वाचित और नियुक्त प्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभार लेना चाहिए।

प्रतिबंधों में ढील देने से पहले ही एक व्यवस्था लागू करने की मांग करते हुए बेदी ने कहा, ‘‘अब विश्वास कायम करने और मिलकर काम करने का समय है, ताकि भविष्य में ऐसी कमियां दोबारा न सामने आएं। संयुक्त नियंत्रण कक्ष में नागरिकों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों को शामिल किया जाए तथा नियंत्रण कक्ष नगर निगम पार्षदों, विधायकों और सांसदों के साथ समन्वय स्थापित कर सकता है, ताकि हर कोई अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी ले सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केवल शिकायत करने से कोई सुधार नहीं होता, सहभागिता से होता है। जब हम साथ मिलकर काम करते हैं, तो सभी को लाभ होता है।’’

इस बीच, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार का हवाला देते हुए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के कड़े उपायों को वापस लेने की घोषणा की।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) 271 रहा, जो मंगलवार को दर्ज किए गए एक्यूआई 412 से काफी बेहतर है।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई सुधरकर 234 हो गया, लेकिन यह ‘खराब’ श्रेणी में बना रहा।

भाषा राजकुमार पारुल

पारुल


लेखक के बारे में