Kisan Express Accident: दो हिस्सों में बंटी तेज रफ्तार किसान एक्सप्रेस, कई किलोमीटर आगे निकला इंजन, यात्रियों में मची चीख पुकार
Kisan Express Accident: दो हिस्सों में बंटी तेज रफ्तार किसान एक्सप्रेस, कई किलोमीटर आगे निकला इंजन, यात्रियों में मची चीख पुकार
Bijnor Kisan Express Accident
बिजनौर। Kisan Express Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से आज सुबह एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई। इस घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि, किसान एक्सप्रेस 2 हिस्सों में बंट गई। इंजन 10 से ज्यादा बोगियां लेकर आगे निकल गया और बाकी के 5 से ज्यादा कोच पीछे छूट गए। बताया गया कि हादसा कपलिंग टूटने से हुआ और अचानक झटके लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस विभाग के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं और सभी यात्री सुरक्षित है। रेलवे विभाग ने तकनीकी खामी की जांच शुरू कर दी है। मामले में बताया गया कि, हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी, लेकिन अचानक कपलिंग टूट गए। हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।
Kisan Express Accident: बता दें कि किसान एक्सप्रेस (13307) झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर रूट पर थी, लेकिन मुरादाबाद से निकलते ही स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच हादसा हो गया। चकरामल गांव के पास ट्रेन के कपलिंग टूट गए और वे छिटक कर पटरियों से दूर जा गिरे। S3 और S4 कोच को जोड़ने वाले कपलिंग टूटे हैं। हादसे का पता तब चला, जब पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई और आखिरी बोगी में बैठै गार्ड ने झांककर देखा। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, GRP, SP पूर्वी धर्म सिंह और पुलिस मौके पर पहुंची।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



