केएमडीए ने रवींद्र सरोवर, सुभाष सरोवर के गेट 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश दिए
केएमडीए ने रवींद्र सरोवर, सुभाष सरोवर के गेट 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश दिए
कोलकाता, 25 अक्टूबर (भाषा) छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (केएमडीए) ने कोलकाता के दो विशाल जलाशयों रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर के सभी द्वार 26 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं।
केएमडीए के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि छठ पूजा के कारण दोनों जलाशयों में लोगों का प्रवेश 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 28 अक्टूबर को शाम सात बजे तक बंद रहेगा।
अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय झील रवींद्र सरोवर के सभी 12 द्वार और सुभाष सरोवर के आठ द्वार बंद रहेंगे तथा द्वारों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।’’
‘लेक मॉर्निंग वॉकर्स’ गिल्ड के संयोजक और पर्यावरणविद् एस एम घोष ने कहा, ‘‘चूंकि रवींद्र सरोवर पहले से ही भारी धातुओं के घुलने के कारण प्रदूषित है इसलिए झील को और अधिक प्रदूषित होने से बचाने के लिए केएमडीए ने तीन दिन तक सभी द्वार बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, सुबह की सैर करने वालों को लगता है कि यह प्रतिबंध की अवधि काफी अधिक है जबकि इसके लिए डेढ़ दिन का समय पर्याप्त था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बेहतर होता कि केएमडीए अधिकतम दो दिन यानी 27 अक्टूबर को पूरा दिन और 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंध की घोषणा करता।’’
घोष ने कहा कि निर्धारित अवधि के दौरान राष्ट्रीय झील परिसर में स्थित किसी भी क्लब को नोटिस में कोई ढील नहीं मिलनी चाहिए।
रवींद्र सरोवर परिसर के छह क्लब 26 अक्टूबर को शाम चार बजे से 28 अक्टूबर की दोपहर तक बंद रहेंगे।
छठ पूजा 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चार दिनों तक मनाई जा रही है। अंतिम दो दिन ‘संध्या अर्घ्य’ और ‘उषा अर्घ्य’ होगा। श्रद्धालु 27 अक्टूबर को नदी, तालाब, जलाशयों के पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे जबकि 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूजा का समापन हो जाएगा।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश

Facebook



