Kolkata Airport: अधिकारियों को मिला धमकी भरा मेल, कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Kolkata Airport: अधिकारियों को मिला धमकी भरा मेल, कोलकाता समेत 4 एयरपोर्ट को दी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Kolkata Airport:
वहीं मेल में ये भी कहा गया था कि मेल भेजने वाले की टीम ने रामेश्वरम कैफे में भी बम रखा है लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर जो बम रखा गया है वो सबसे बड़ा बम है। इसी के साथ ही मेल में चार अन्य एयरपोर्ट को भी ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी और दावा किया गया था कि सभी बम दोपहर 12.55 बजे फट जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया। उन्होंने कहा, ‘व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि धमकी एक अफवाह थी।’ ईमेल भेजने वालों की तलाश की जा रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाई अड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और बिधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं. सागर ने कहा, ”हम ईमेल के स्रोत का पता लगाने की जांच में जुटे हैं.”

Facebook



