कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अगले साल जनवरी के तक के लिए टाल दिया गया

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अगले साल जनवरी के तक के लिए टाल दिया गया

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

कोलकाता, 29 अक्टूबर (भाषा)पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि नवंबर में होने वाले कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) को अगले साल जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है।

इसके पहले यह समारोह सीमित आगंतुकों के साथ पांच से 12 नवंबर तक आयोजित होने वाला था।

अब इसका आयोजन आठ से 15 जनवरी, 2021 तक किया जाएगा।

बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘‘वैश्विक फिल्म बिरादरी से सहमति मिलने के बाद मैं कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से जुड़ने वाले सभी हितधारकों और सिने प्रेमियों को सूचित करना चाहती हूं कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समारोह को टाल किया गया है।”

उन्होंने लिखा, ‘‘यह अब 8-15 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाएगा। चलो तैयारी शुरू करते हैं!’’

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने इस निर्णय का स्वागत किया है । भाषा शुभांशि उमा

उमा