कोलकाता : पुलिस ने बांग्लादेश उपउच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई

कोलकाता : पुलिस ने बांग्लादेश उपउच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई

कोलकाता : पुलिस ने बांग्लादेश उपउच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई
Modified Date: August 6, 2024 / 11:43 pm IST
Published Date: August 6, 2024 11:43 pm IST

कोलकाता, छह अगस्त (भाषा) बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच यहां स्थित कोलकाता में स्थित बांग्लादेश उपउच्चायोग के बाहर मंगलवार को पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि न्यू मार्केट क्षेत्र में बाजारों, मॉल, भोजनालयों और रेस्तरां के बाहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

बांग्लादेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

 ⁠

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “बांग्लादेश उपउच्चायोग कार्यालय के बाहर सहायक आयुक्त स्तर के कुल 20 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।” अधिकारी ने बताया कि सादे कपड़ों में अधिकारियों को भी वहां तैनात किया गया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में