कोलकाता: महिला अपने मकान में मृत मिली, हत्या का मामला दर्ज

कोलकाता: महिला अपने मकान में मृत मिली, हत्या का मामला दर्ज

कोलकाता: महिला अपने मकान में मृत मिली, हत्या का मामला दर्ज
Modified Date: January 16, 2026 / 02:53 pm IST
Published Date: January 16, 2026 2:53 pm IST

कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में एक युवती अपने मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “14 जनवरी को दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि शिबतला लेन निवासी राज नारायण साह की बेटी पुष्पा कुमारी को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनआरएसएमसीएच) के आपातकालीन विभाग में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

अधिकारी के मुताबिक, चिकित्सकों ने उसके गले पर कथित तौर पर निशान देखे।

 ⁠

उन्होंने बताया, “हमारे अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि पीड़िता के पिता को पड़ोसी कोमल सिंह ने पता चला कि पुष्पा अपने बिस्तर पर बेहोश पड़ी हुई है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही। इसके बाद पुष्पा को दोपहर लगभग 3:15 बजे एनआरएसएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

अधिकारी के अनुसार, मौत की वजह जानने के लिए 15 जनवरी को पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुष्पा का शव शाम को उसके घर ले जाया गया, जहां परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौजूद थे।

अधिकारी के मुताबिक, उसी शाम एक पड़ोसी, जिसकी पहचान बिजंती देवी (40) के रूप में हुई, जो अनिल महतो की पत्नी और उसी पते पर रहती है, ने पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी।

अधिकारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर नारकेलडांगा पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा तान्या पारुल

पारुल


लेखक के बारे में