कोटकपूरा गोलीबारी : पंजाब पुलिस की एसआईटी ने शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की |

कोटकपूरा गोलीबारी : पंजाब पुलिस की एसआईटी ने शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की

कोटकपूरा गोलीबारी : पंजाब पुलिस की एसआईटी ने शिअद नेता प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ की

: , November 29, 2022 / 08:57 PM IST

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर (भाषा) पंजाब में 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच कर रहा प्रदेश पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आवास पर उनसे पूछताछ कर रहा है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एल के यादव इस एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। 2015 में जब कोटकपूरा में गोलीबारी की घटना हुई थी, तब बादल पंजाब के मुख्यमंत्री थे। 14 सितंबर को एसआईटी ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से मामले में पूछताछ की थी।

गोलीबारी की घटना सात साल पहले फरीदकोट के बरगारी में गुरु ग्रंथ साहिब की एक ‘बीर’ (प्रति) की चोरी, बेअदबी वाले हस्तलिखित पोस्टर और पवित्र पुस्तक के पन्नों को फाड़े जाने के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई थी।

पुलिस की गोलीबारी में बेहबल कलां में दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि कोटकपूरा में कई लोग घायल हुए थे।

अकाली दल ने इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर उसकी ‘‘नाकामियों’’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)