तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, महिला सफाई कर्मियों को लगाए गए टीके

तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, महिला सफाई कर्मियों को लगाए गए टीके

तेलंगाना में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, महिला सफाई कर्मियों को लगाए गए टीके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: January 16, 2021 9:24 am IST

हैदराबाद, 16 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में भी शनिवार को कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान शुरू हो गया और इसके प्रथम चरण के तहत हैदराबाद में महिला सफाईकर्मियों को कोविड-19 के टीकों की खुराक दी गई।

केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेन्द्र ने यहां राज्य सरकार द्वारा संचालित गांधी अस्पताल में टीकाकरण अभियान की औपचारिक रूप से शुरुआत की।

देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद गांधी अस्पताल में महिला सफाई कर्मियों ने खुशी-खुशी टीका लगवाया।

 ⁠

इसके साथ ही, राज्य के अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जहां राज्य के मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में टीके लगाए गए।

राजेन्द्रन ने कहा कि शनिवार को राज्य के 114 केन्द्रों में टीकाकरण शुरू हो गया। प्रत्येक केन्द्र पर दिनभर में 30 लोगों को टीक लगाया जाना है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में