कोविंद राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे |

कोविंद राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे

कोविंद राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : May 25, 2022/5:45 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 25 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन 2022 का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे जिसमें देशभर की कई महिला सांसद एवं विधायक हिस्सा लेंगी। यह सम्मेलन 26 मई से यहां विधानसभा परिसर में आयोजत किया जाएगा।

यह कार्यक्रम आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किया जा रहा है। देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसका आयोजन राज्य विधानसभा कर रही है और अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति आज रात आठ बजकर 40 मिनट पर वायु सेना की विशेष उड़ान से राज्य की राजधानी पहुंचेंगे और फिर राजभवन जाएंगे।

उसमें बताया गया है कि सुबह में उद्घाटन समारोह के बाद वह शाम को पांच बजकर 20 मिनट पर पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने कहा कि यह पहली बार है कि इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक, दो दिवसीय सम्मेलन में महिलाओं के अधिकार, लैंगिक समानता, निर्णय लेने वाली संस्थाओं में महिलाओं के पर्याप्त प्रतिनिधित्व पर केंद्रित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा ‘संविधान और महिला अधिकार’ सत्र को गुजरात विधानसभा की अध्यक्ष नीमाबेन आचार्य, लोकसभा सदस्य कनिमोझी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा की पूर्व सदस्य वृंदा करात संबोधित करेंगी।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका’ पर चर्चा करने वाले सत्र के पैनल में सांसद सुप्रिया सुले और जेबी माथेर और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली शामिल रहेंगी जबकि पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा, सांसद जया बच्चन, दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला और केरल उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अनु शिवरामन ‘महिला अधिकार और विधि अंतराल’ सत्र में वक्ता होंगी।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी, तेलंगाना में एमएलसी कविता कल्वकुंतला और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया वूमन की महासचिव एनी राजा अंतिम दिन ‘निर्णय लेने वाले निकायों में महिलाओं का कम प्रतिनिधित्व’ सत्र में अपने विचार साझा करेंगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 27 मई को समापन सत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसमें राज्य के देवस्वम और संसदीय कार्य मंत्री के राधाकृष्णन मुख्य भाषण देंगे।

भाषा नोमान उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers