कृति सेनन ने छोटी बहन नूपुर की शादी के बाद भावपूर्ण संदेश साझा किया

कृति सेनन ने छोटी बहन नूपुर की शादी के बाद भावपूर्ण संदेश साझा किया

कृति सेनन ने छोटी बहन नूपुर की शादी के बाद भावपूर्ण संदेश साझा किया
Modified Date: January 16, 2026 / 01:29 pm IST
Published Date: January 16, 2026 1:29 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी बहन और गायिका नूपुर सेनन के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा और कहा कि उनके पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। नूपुर ने हाल में ‘साहिबा’ फेम स्टेबिन बेन से शादी की है।

नूपुर और स्टेबिन ने 11 जनवरी को सोशल मीडिया पर शादी की कई तस्वीरें साझा करके अपनी शादी की घोषणा की।

कृति ने बृहस्पतिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया। इसकी शुरुआत उनकी और नूपुर की एक तस्वीर से हुई और इसके बाद शादी और अन्य समारोहों की झलकियां साझा की गईं।

 ⁠

कृति ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे मन की भावनाओं को शब्दों में बयां करना नामुमकिन है… अभी तक यकीन नहीं हो रहा है…’

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी प्यारी बच्ची की शादी हो गई! जब मैं पांच साल की थी तब पहली बार तुम्हें अपनी बाहों में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर थामकर तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में सजी-धजी देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है। तुम्हें इतना खुश, प्यार में डूबा हुआ और अपने जीवन का अगला और सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू करते हुए देखकर मेरा दिल भर आया है, तुम्हें वो सबसे अच्छा जीवनसाथी मिला है जिसकी हम कामना कर सकते थे।’

कृति ने पोस्ट में लिखा, ‘‘स्टेबिन तुम पिछले पांच साल से भी ज्यादा समय से हमारे परिवार का हिस्सा हो और हर गुजरते साल के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता गया है। स्टेबू, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे पता है कि मुझे एक भाई और एक ऐसा दोस्त मिला है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा। तुम दोनों को शादी के बंधन में बंधते और वचन लेते हुए देखना मेरी जिंदगी के सबसे भावुक और खूबसूरत पलों में से एक रहा है! कितनी अनमोल यादें हैं। तुम दोनों को जीवन भर खुशियां और प्यार मिले, यही मेरी कामना है।’’

कृति ने कहा, ‘‘नूपुर मेरी जान है और मुझे पता है कि वह आपकी भी जान है… जीवन भर के लिए! मैं उसे कभी भी किसी और को नहीं सौंपने वाली, इसलिए सेनन परिवार में आपका स्वागत है।’

नूपुर और स्टेबिन 2023 से एक साथ हैं, लेकिन कई कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाने के बावजूद उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। दोनों ने तीन जनवरी को सगाई की थी।

भाषा तान्या वैभव

वैभव


लेखक के बारे में