Shapur Zadran Health Update: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है ये पूर्व तेज गेंदबाज.. विश्वकप में टीम को दिलाई थी पहली जीत.. नाजुक है हालत

Shapur Zadran Health Update: शापूर जादरान अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के शुरुआती वर्षों में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था।

Shapur Zadran Health Update: जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है ये पूर्व तेज गेंदबाज.. विश्वकप में टीम को दिलाई थी पहली जीत.. नाजुक है हालत

Shapur Zadran Health Update || Image- Cricbuzz.com

Modified Date: January 16, 2026 / 02:59 pm IST
Published Date: January 16, 2026 2:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शापूर जादरान की हालत नाजुक, परिवार ने दी जानकारी
  • व्हाइट ब्लड सेल्स में भारी गिरावट से चिंता
  • अफगान क्रिकेट के शुरुआती हीरो रहे शापूर

काबुल: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भले ही खेल के मैदान में शानदार प्रदर्शन कर रही हो लेकिन इस टीम को अपने मेहनत से सींचने वाले, पूर्व तेज गेंदबाज शापूर जादरान जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें है। (Shapur Zadran Health Update) परिवार के सदस्यों और क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक़, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट हीरो और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शापूर जादरान गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहें हैं।

स्थिति काफी चिंताजनक

ज़ादरान के भाई, ग़माई ज़ादरान ने 12 जनवरी सोमवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि शापूर ज़ादरान स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रहे हैं। इसी तरह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि जादरान के व्हाइट ब्लड सेल्स की संख्या में गिरावट आई है और स्थिति काफी चिंताजनक है। उन्होंने इस संबंध में और कोई हेल्थ अपडेट नहीं दिया है।

शापूर जादरान अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के शुरुआती वर्षों में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 2015 में अफगानिस्तान की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था। जादरान ने 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके साथ उनके एक दशक से अधिक लंबे करियर का अंत हो गया था। अपने कई शानदार प्रदर्शन से शापूर ने अफगान क्रिकेट पर एक अमिट छापो छोड़ी है।

 ⁠

कैसा रहा शापूर का क्रिकेट करियर

अफगानिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज शापूर जादरान (Shapur Zadran Health Update) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। 8 जुलाई 1987 को अफगानिस्तान के लोगर प्रांत में जन्मे शापूर जादरान ने वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह बाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं और निचले क्रम में बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।

शापूर जादरान ने अफगानिस्तान, अफगानिस्तान अंडर-19 और श्रीलंका के बदुरेलिया स्पोर्ट्स क्लब के लिए क्रिकेट खेला है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 44 मैच खेले, जिसमें 43 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 24 रन रहा है। वनडे में उनका गेंदबाजी औसत 36.95 और इकॉनमी रेट 4.81 रहा, जबकि उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा किया।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 टी-20 मैचों में 37 विकेट लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट 40 रन रहा, जबकि गेंदबाजी औसत 24.51 और स्ट्राइक रेट 18.78 रहा। (Shapur Zadran Health Update) बल्लेबाजी की बात करें तो दोनों ही प्रारूपों में उनका योगदान सीमित रहा, लेकिन एक गेंदबाज के तौर पर उन्होंने अफगानिस्तान की टीम को कई अहम मुकाबलों में सफलता दिलाई।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown