कुल्लू हवाईअड्डा झड़प : एएसपी बृजेश सूद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के रूप में बहाल किया गया | Kullu airport clash: ASP Brijesh Sood reinstated as cm's security in-charge

कुल्लू हवाईअड्डा झड़प : एएसपी बृजेश सूद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के रूप में बहाल किया गया

कुल्लू हवाईअड्डा झड़प : एएसपी बृजेश सूद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के रूप में बहाल किया गया

कुल्लू हवाईअड्डा झड़प :  एएसपी बृजेश सूद को मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी के रूप में बहाल किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: July 2, 2021 7:05 pm IST

शिमला, दो जुलाई (भाषा) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बृजेश सूद को शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा प्रभारी के रूप में बहाल कर दिया गया।

दरअसल, 23 जून को कुल्लू के भुंटर हवाईअड्डे के नजदीक कुल्लू जिले के पुलिसकर्मियों और मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना की जांच के पूरी होने तक सूद को पद से हटाकर अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया गया था।

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक नोटिस के मुताबिक सूद को उनके पद पर बहाल कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर सूद को बहाल किया गया है।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

लेखक के बारे में