राजस्थान के जैसलमेर में कुरजां पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई: अधिकारी

राजस्थान के जैसलमेर में कुरजां पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई: अधिकारी

राजस्थान के जैसलमेर में कुरजां पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई: अधिकारी
Modified Date: January 16, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: January 16, 2025 6:30 pm IST

जैसलमेर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर में हाल ही में मृत पाए गए कुरजां (डेमोइसेल क्रेन) पक्षियों की मौत ‘बर्ड फ्लू’ के कारण हुई थी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, ओरण इलाके के लखमना तालाब के पास पिछले दिनों कुछ और मृत मिले कुरजा पक्षियों से अब ‘बर्ड फ्लू’ से मरने वाली कुरजा पक्षियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में मृत पाये गये पक्षियों का विरसा भोपाल की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुरजां पक्षी बर्ड फ्लू से मरे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर मौजूद वन विभाग और पशुपालन की टीम ने मृत मिले कुरजां पक्षियों को प्रोटोकॉल के हिसाब से दफनाया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश व्रंगतिवार ने बताया कि इससे पहले 11 जनवरी को छह कुरजां पक्षी, 12 जनवरी को दो, 13 जनवरी को दो, 15 जनवरी को तीन, 16 जनवरी को एक पक्षी का शव लखमना तालाब में मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि कुरजां पक्षियों की मौत के बाद जिलाधिकारी प्रताप सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बताया कि घटना वाली प्रमुख जगह पर आम लोगों और पशुओं के जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।

भाषा सं कुंज जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में