प्रयोगशाला में काम करनेवाला व्यक्ति 2.2 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार | Lab worker arrested for stealing Rs 2.2 lakh

प्रयोगशाला में काम करनेवाला व्यक्ति 2.2 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार

प्रयोगशाला में काम करनेवाला व्यक्ति 2.2 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 16, 2021/10:14 am IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) दक्षिणी दिल्ली में स्थित एक प्रयोगशाला से 2.2 लाख रुपये से ज्यादा की कथित चोरी के मामले में 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वहां लेखापाल कर्मी था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान रंजन के रूप में हुई है। वह तुगलकाबाद का रहनेवाला है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार को हौजखास के स्कैन लैब के लेखा (अकाउंटेंट) विभाग से 2.2 लाख रुपये की चोरी संबंधी शिकायत मिली थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला के प्रबंधक को अपने कर्मचारियों में से ही किसी द्वारा चोरी करने का शक था क्योंकि उसका कहना था कि बाहर का कोई भी व्यक्ति लेखा विभाग तक नहीं पहुंच सकता है। जब पुलिस ने जांच शुरू कर कर्मी से पूछताछ की तो लेखापाल संदिग्ध लगा।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बाद में रंजन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी और उसे तत्काल पैसे की जरूरत थी। रंजन ने चोरी के 2.2 लाख रुपये में से 35,000 रुपये पत्नी के प्रसव पर और 25,000 रुपये बाइक खरदीने पर खर्च किए। वहीं 40,000 रुपये आभूषण, 17,000 रुपये टीवी और 60,000 रुपये कर्ज चुकाने पर खर्च कर दिया। इसके अलावा 40,000 रुपये उसने अपने पिता के पास ओडिशा भेजे थे।

भाषा स्नेहा मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)