बस यही देखना बाकी रह गया था, सोशल मीडिया पर सामने आया मेट्रो ट्रेन पर युवक-युवती का एक और वीडियो

बस यही देखना बाकि रह गया था, सोशल मीडिया पर सामने आया मेट्रो ट्रेन पर युवक-युवती का एक और वीडियो! ladka ladki ka video metro ka video

  •  
  • Publish Date - April 8, 2023 / 03:50 PM IST,
    Updated On - April 8, 2023 / 04:29 PM IST

नई दिल्ली: ladka ladki ka video metro ka video सोशल मीडिया पर इन दिनों मेट्रो ट्रेन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाल ही में एक युवती को बिकिनी पहने हुए देखा गया था। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें कपल मेट्रो ट्रेन में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। इसी कड़ी में मेट्रो ट्रेन की एपिडसोड का एक और सीरीज आ चुका है। इस वीडियो में फिर युवक-युवती का कारनामा देखने को मिला है।

Read More: भिलाई के लोग भी उठाएंगे मिलेट्स के बने व्यंजनों का लुफ्त, सीएम भूपेश ने मिलेट्स कैफे का किया लोकार्पण

ladka ladki ka video metro ka video वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अचानक लड़की का मूड खराब हो जाता है और वो सामने खड़े लड़के को खींचकर थप्पड़ मार देती है। लड़के द्वारा विरोध जताने पर लड़की दोबारा कुछ बोलते हुए चांटा मार देती है। दोनों की नोंकझोंक को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि ये प्रेमी-प्रेमिका हैं। लड़की रोते हुए कहती है, “तुम मेरी जिंदगी में दोबारा आने की कोशिश मत करना। तुम्हारे जैसा लड़का किसी भी लड़की को ना मिले।”

Read More: अगर आप भी रहते है किराय के मकान में तो जान लें ये अधिकार, मकान मालिक के साथ किरायदारों को मिलते है ये हक 

दोनों के बीच लड़ाई में एक ऐसा भी मौका आया जब लड़के ने भी लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। दोनों स्टेशन पर साथ ही उतर गए। दोनों की लड़ाई को देख मेट्रो के अंदर बैठे यात्री भी एक पल के शॉक्ड हो गए। इसे @Arhantt_pvt नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। चंद सेकेंड का यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक