Lal Krishna Advani: फिर बिगड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Lal Krishna Advani's health deteriorated: फिर बिगड़ी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Lal Krishna Advani Health Update Today / लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी / Image Source: File
नई दिल्ली: Lal Krishna Advani भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। आनन फानन में उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आडवाणी को मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया है। उन्हें डॉ विनीत सूरी के निगरानी में रखी गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
15 दिन के अंदर दूसरी बार हुए भर्ती
Lal Krishna Advani आपको बता दें कि पिछले दिनों भी आडवाणी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। जिसके बाद अब फिर से उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से ही लगातार उन्हें अस्पताल लाना पड़ रहा है, इस समय आडवाणी डॉक्टर की निगरानी में हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि देर रात 9 बजे उन्हें असहज महसूस हुआ था जिसके बाद अपोपो अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया है। अभी डॉक्टर विनीत सुरी के देखरेख में उनका इलाज जारी है। जानकारी के लिए बता दें कि आडवाणी इस समय 96 साल के हो चुके हैं, कई सालों से वे राजनीति और पब्लिक लाइफ से भी दूर चल रहे हैं।

Facebook



