मुंबई के अस्पताल से लालू को मिली छुट्टी, 30 अगस्त तक करना है सरेंडर

मुंबई के अस्पताल से लालू को मिली छुट्टी, 30 अगस्त तक करना है सरेंडर

मुंबई के अस्पताल से लालू को मिली छुट्टी, 30 अगस्त तक करना है सरेंडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 25, 2018 3:49 pm IST

पटना। चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वे शनिवार दोपहर पटना पहुंचे। उन्हें हाईकोर्ट ने 30 अगस्त तक 30 अगस्त तक सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर करने का आदेश दिया है।

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद की प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट ने उन्हें 30 अगस्त तक निचली अदालत में सरेंडर करने का निर्देश दिया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नेवी को मिलेंगे 111 नए हेलिकॉप्टर,रक्षा मंत्रालय की 46 हजार करोड़ रुपए के रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी

इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अदालत में लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट में कहा गया कि उनका शुगर कंट्रोल नहीं हो रहा है। उन्हें हर दिन 70 इंसुलिन दिया जा रहा है। फिश्चुला (मलद्वार में घाव) के ऑपरेशन के बाद संक्रमण हो गया है। इसके इलाज के लिए उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है।

सब कुछ सही रहा तो उनका तीन ऑपरेशन किया जाना है। इस कारण उनकी प्रोविजनल बेल की अवधि तीन माह के लिए बढ़ाई जाए। लालू की ओर से कहा गया कि उन्होंने कभी भी हाई कोर्ट से मिली प्रोविजनल बेल का दुरुपयोग नहीं किया है। वहीं सीबीआई ने कहा कि लालू की मेडिकल रिपोर्ट में यह कहीं भी उल्लेख नहीं है कि उन्हें जीवन पर संकट वाली कोई बीमारी है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में