लालू की भाजपा भगाओ रैली के मंच पर एक हई विपक्षी पार्टियों ने मोदी-नीतीश को घेरा
लालू की भाजपा भगाओ रैली के मंच पर एक हई विपक्षी पार्टियों ने मोदी-नीतीश को घेरा
आज RJD चीफ लालू यादव के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियों की पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली हई…रैली को बीजेपी हटाओ देश बचाओ का नाम दिया गया…रैली में शामिल होने के लिये शरद यादव और सपा के अध्यक्ष और पूर्व यूपी सीएम अखिलेश यादव भी पहुंचे…इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद शामिल हुए..रैली में केंद्र की बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ 2019 के लिए रणनीति पर चर्चा हुई…यूपी सीएम अखिलेश यादव ने कहा नोटबंदी से कितने लोग बेरोजगार हुए हैं सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

Facebook



