उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन, बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध

उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन, बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 02:13 PM IST

गोपेश्वर, 10 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में रातभर हुई भारी बारिश के कारण शनिवार को कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया।

जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि भूस्खलन के बाद पहाड़ियों से गिर रहे मलबे के कारण कमेड़ा, नंदप्रयाग और छिनका में राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।

उसने बताया कि रास्ते से मलबा हटाने का काम जारी है।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष