दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

  •  
  • Publish Date - October 5, 2025 / 11:47 AM IST,
    Updated On - October 5, 2025 / 11:47 AM IST

कोलकाता, पांच अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से कई लोगों के मरने की आशंका है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है तथा स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग जिले में हुए भीषण भूस्खलन में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हमारे पास अभी सटीक आंकड़े नहीं हैं क्योंकि बचाव और राहत कार्य अभी शुरू ही हुआ है।’’

अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूस्खलन में 11 लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश के कारण खनन में इस्तेमाल होने वाली‘अर्थमूवर्स’ मशीन और आपातकालीन वाहनों को प्रभावित स्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘इलाका फिसलन भरा है और कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। अभी नुकसान का पता लगाया जाना बाकी है।’’

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भूस्खलन मिरिक-सुखियापोखरी सड़क पर एक पर्वतीय ढलान के पास हुआ, जिससे वाहनों की आवाजाही और आसपास के कई क्षेत्रों में संचार संपर्क बाधित हो गया।

बचाव कार्यों में सहायता के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और दार्जिलिंग जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है।

आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।

भाषा तान्या सुरभि

सुरभि