लैटरल एंट्री के तहत ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने निजी क्षेत्रों के 6 हजार से ज्यादा लोगों ने किए आवेदन
लैटरल एंट्री के तहत ज्वाइंट सेक्रेटरी बनने निजी क्षेत्रों के 6 हजार से ज्यादा लोगों ने किए आवेदन
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के तहत ज्वाइंट सेक्रेटरी के निकाले गए 10 पदों के लिए निजी क्षेत्रों के लोगों के 6 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। सरकार ने निजी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मौका देने के लिए आवेदन मंगाए थे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने लैटरल एंट्री के तहत इन 10 पदों पर नियुक्ति किए जाने की घोषणा की थी। इससे निजी क्षेत्र के लोग अनुबंध के तहत सरकार से जुड़ सकते हैं। इन पदों के लिए 6,077 आवेदन मिले हैं। जॉइंट सेक्रटरी के ये पद राजस्व, वित्तीय सेवाओं, इकनॉमिक अफेयर्स, कृषि, किसान हित, सड़क एवं परिवहन, जहाजरानी, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, विमानन और वाणिज्य विभाग में हैं। बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई थी।
यह भी पढ़ें : नैनीताल की मशहूर माल रोड का एक हिस्सा ढहा, समा गया झील में
कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, ‘केंद्र सरकार ने आवेदकों को शॉर्ट लिस्ट करने का काम शुरू कर दिया है।‘ पूर्व की प्रक्रिया को देखें तो ज्वाइंट सेक्रेटरी के इन पदों पर पहले यूपीएससी, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस की नियुक्ति होती रही है। हालांकि पिछले महीने संसद में सरकार ने संसद में कहा कि इस तरह की नियुक्तियों से प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



