कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा : Latest Weather Update : IMD issues Heavy Rain Warning amid Cold Wave
MP Weather update
नई दिल्लीः Latest Weather Update उत्तर भारत के राज्यों में जहां इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। पहाडो़ं से लेकर पूरे उत्तर भारत के मैदानी में मौसम का मिजाज एकदम सर्द है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप अपने चरम पर है। इस बीच आज देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है।
Latest Weather Update मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर आज भी हिमपात के साथ-साथ बारिश की संभावना है। हिमालयी इलाकों में तो तापमान गिरकर माइनस में चला गया है। कई जगहों पर पानी बर्फ बन चुका है। जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, समेत कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है।
Read More : आलिया भट्ट और सोनम कपूर के साथ साथ साल 2022 में बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेसेस बनीं मां
IMD ने बताया है कि 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, दक्षिणी केरल के इलाकों में हल्की से मध्यम गति की बारिश 26 दिसंबर को होगी। वहीं, लक्षद्वीप में भी कुछ जगह मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही धुंध और कहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। धुंध और कोहरे के कारण कई जगहों पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो जाती है जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है। कोहरे की सबसे ज्यादा मार लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ रही है। कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Facebook



