आयुष मार्क की शुरुआत उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि: होम्योपैथी कंपनी के सीईओ आदेश शर्मा
आयुष मार्क की शुरुआत उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि: होम्योपैथी कंपनी के सीईओ आदेश शर्मा
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) आयुष मार्क की शुरुआत पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। होम्योपैथी में आयुष प्रीमियम प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाली पहली कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने रविवार को यह बात कही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां पारंपरिक चिकित्सा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन दिवस पर इस पहल की शुरुआत की।
यह आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी प्राचीन चिकित्सा प्रणालियों को एक विश्वसनीय, विज्ञान-आधारित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य सेवा समाधान के रूप में स्थापित करने के भारत के संकल्प को मजबूत करता है।
‘एडवेन बायोटेक’ के सीईओ आदेश शर्मा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
उन्होंने बताया, “पहली बार, आयुष उत्पादों के लिए एक एकीकृत, पारदर्शी और वैश्विक स्तर पर मानकीकृत गुणवत्ता ढांचा विश्व के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। यह पहल न केवल उद्योग मानकों को ऊंचा उठाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नियामकों, स्वास्थ्य पेशेवरों और उपभोक्ताओं के बीच गहरा विश्वास भी जगाएगी।”
शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि आयुष प्रीमियम मार्क भारतीय होम्योपैथी के निर्यात और वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने में एक शक्तिशाली उत्प्रेरक का काम करेगा।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



