एलडीएफ ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मानदंडों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया
एलडीएफ ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मानदंडों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया
तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वैधानिक मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
हाल में स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में सत्ता हासिल की, जिससे इस निकाय में लगभग पांच दशकों के वामपंथी शासन का अंत हुआ।
भाजपा के 18 पार्षदों और कांग्रेस के दो पार्षदों के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
माकपा के जिला सचिव वी जॉय ने आरोप लगाया कि पार्षदों ने इस सप्ताह के आरंभ में निगम में सदस्यता की शपथ लेते समय जानबूझकर कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया।
शिकायत के अनुसार, कुछ पार्षदों ने कानून के तहत निर्धारित प्रारूप का पालन करने के बजाय, देवी-देवताओं और शहीदों के नाम पर शपथ ली।
जॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस तरह की चूक स्थानीय स्वशासन संस्थानों के विनियमन वाले शपथ ग्रहण नियमों का जानबूझकर उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि एलडीएफ इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगा।
उन्होंने कहा,‘‘यह महज प्रक्रियागत चूक नहीं, बल्कि कानून का जानबूझकर उल्लंघन है। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।’’
यह मुद्दा रविवार को केरल भर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोहों की पृष्ठभूमि में सामने आया है, जब ग्राम, प्रखंड और जिला पंचायतों, नगरपालिकाओं और नगर निगमों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ ली तथा पदभार ग्रहण किया।
भाषा राजकुमार शफीक
शफीक

Facebook



