पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए घरों से निकलने से रोका गया नेताओं को :पीडीपी
पार्टी बैठक में शामिल होने के लिए घरों से निकलने से रोका गया नेताओं को :पीडीपी
श्रीनगर, तीन सितंबर (भाषा) पीडीपी ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को पार्टी के अनेक नेताओं को यहां पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए उनके घरों से नहीं निकलने दिया।
पीडीपी के प्रवक्ता सुहेल बुखारी ने कहा, ‘‘पीडीपी महासचिव गुलाम नबी लोन हांजुरा ने आज पीडीपी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी लेकिन अधिकारियों ने नेताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया जो अब भी अवैध हिरासत में हैं।’’
बुखारी ने कहा कि इससे ये दावे खोखले साबित हो जाते हैं कि नेताओं को केंद्रशासित प्रदेश में आजादी मिली हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘झूठ सामने आ गया है। यह साबित हो जाता है कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय जैसी संस्थाओं के सामने झूठ बोला।’’
इस बीच माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने पीडीपी नेताओं को पार्टी बैठक के लिए घरों से निकलने नहीं देने की पुलिस कार्रवाई की निंदा की।
उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के भाजपा सरकार के खोखले दावे उजागर हो गये हैं।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



