All Officers Leave Cancelled in Holi: होली पर किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, आवश्यक होने पर लेनी होगी परमिशन

All Officers Leave Cancelled in Holi: होली पर किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, आवश्यक होने पर लेनी होगी परमिशन

All Officers Leave Cancelled in Holi: होली पर किसी भी अधिकारी को नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, आवश्यक होने पर लेनी होगी परमिशन

All Officers Leave Cancelled in Holi | Photo Credit: IBC24

Modified Date: March 12, 2025 / 02:03 pm IST
Published Date: March 12, 2025 2:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धनबाद में अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द
  • 400 से अधिक अधिकारियों की तैनाती
  • संगठित सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली: 14 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा। जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों के सरकारी दफ्तरों में सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन होली में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी की वजह से धनबाद के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। यहां सभी अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में डीसी माधवी मिश्रा ने आदेश जारी किया है। साथ ही आदेश का पालन करने को भी कहा गया है।

Read More: Mhow Violence Video: महू हिंसा का एक और वीडियो आया सामने, पथराव और तोड़फोड़ करते दिख रहे हुडदंगी, CCTV से बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि होली त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। साथ ही जिलेभर में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाती है। वहीं ड्यूटी के लिए अधिकारियों की कोई कमी न हो जाए, इस कारण छु्ट्टियों पर रोक लगा दी गई है।

 ⁠

Read More: CM Mohan Yadav on MP Budget: वित्त मंत्री देवड़ा ने पेश किया 4 लाख 21 हजार का बजट, सीएम यादव बोले- यह हमारी सरकार का अद्वितीय बजट 

मुख्यालय छोड़ने से पहले लेनी होगी अनुमति

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि आवश्यक होने या फिर आपातकाल की स्थिति में अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ने के पहले डीसी से अनुमति लेनी होगी। अनुमति मिलने के बाद ही आप मुख्यालय छोड़ सकते हैं।

Read More: CG Budget 2025 Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 12वां दिन, सरकार ने पेश किए ये तीन अहम संशोधन विधेयक

400 से भी अधिक दंडाधिकारियों की होगी तैनाती

आपको बता दें कि होली के पर्व को शांति पूर्ण मनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में 400 से भी अधिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। जिले में सौ से भी अधिक संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है। ऐसे स्थानों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सशस्त्रत्त् पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। इसके लिए भी अधिकारियों की जरूरत पड़ेगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।