अगरतला, तीन फरवरी (भाषा) त्रिपुरा में कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पार्टियां राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में उलझ रही हैं “क्योंकि उनके पास कोई स्पष्ट नजरिया या मिशन नहीं है।”
अधिकारी ने सिपाहीजाला जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा के लोगों को राज्य और केंद्र दोनों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार होने से पिछले पांच वर्षों में पहले की तुलना में ज्यादा फायदा हुआ है।
उन्होंने रेखांकित किया, “आयुष्मान भारत और पीएम फसल बीमा योजना जैसी कई केंद्रीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के अलावा, यहां के लोग बेहतर संपर्क सुविधा के कारण अपने जीवन को उन्नत बनाने में भी सक्षम हुए हैं। यदि भाजपा की ‘डबल इंजन सरकार’ का अस्तित्व समाप्त हो जाता है, तो वे आगामी जलमार्ग और हवाईअड्डा परियोजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।”
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)