पूर्व मुख्यमंत्री को ‘बदनाम’ करने की कोशिश, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की

उनके खिलाफ दुष्प्रचार’’ करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री को ‘बदनाम’ करने की कोशिश, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 13, 2022 1:22 am IST

देहरादून।  कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार से मुलाकात की और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को ‘‘बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार’’ करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें: खाई में गिरी यात्रियों से भरी वाहन, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, मची गई चीख पुकार

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान हरीश रावत पर बार-बार इस बात के लिए निशाना साधा कि उन्होंने उत्तराखंड में सत्ता में आने पर मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने का कथित रूप से वादा किया था, लेकिन वास्तव में रावत ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका, सीएनजी और पीएनजी के दामों इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘झूठा प्रचार उनकी (हरीश रावत की) सामाजिक और राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि रावत ने आरोप का बार-बार खंडन किया, लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेताओं ने उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए इस कथित बयान का इस्तेमाल किया।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में