पंजाब के होशियारपुर में मृत पाया गया तेंदुआ

पंजाब के होशियारपुर में मृत पाया गया तेंदुआ

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 02:27 PM IST

होशियारपुर, 14 जनवरी (भाषा) पंजाब के होशियारपुर जिले में बिरामपुर वन क्षेत्र में नीलगिरी (यूकेलिप्टस) खेत के चारों ओर लगी कांटेदार तार की बाड़ में फंसकर एक तेंदुए की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार को तब सामने आई जब गढ़शंकर वन रेंज अधिकारी राजपाल सिंह और वन रक्षक रमनप्रीत कौर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

वन रेंज अधिकारी राजपाल सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 2022 के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि तेंदुए की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश