ओडिशा में तेंदुए की खाल जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
ओडिशा में तेंदुए की खाल जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 14 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने प्रदेश के बौध जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से तेंदुए की खाल बरामद की। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
विशेष कार्यबल (एसटीएफ) टीम ने शुक्रवार शाम को विश्वसनीय सूचना के आधार पर मनामुन्दा-सगदा रोड पर मेहरूनी पुल के पास छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘तलाशी के दौरान उसके पास से तेंदुए की खाल के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।’
बयान में कहा गया कि आरोपी व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं और वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 51 के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि खाल को जैविक जांच के लिए देहरादून में स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के निदेशक के पास भेजा जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन

Facebook



