Vinay Narwal’s mother on Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर विनय नरवाल की मां ने सेना के जवानों को दिया खास संदेश, बोलीं- ‘ऐसे ही बदला लेते रहें..’
Vinay Narwal's mother on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर विनय नरवाल की मां ने सेना के जवानों को दिया खास संदेश, बोलीं- 'ऐसे ही बदला लेते रहें..'
Vinay Narwal's mother on Operation Sindoor/ Image Source- ANI
- भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक किया
- 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर विनय नरवाल की मां का बयान
- विनय नरवाल की मां ने सेना के जवानों को दिया खास संदेश
Vinay Narwal’s mother on Operation Sindoor: नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। इसी कड़ी में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हरिय़ाणा के रहने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Read More : S.Jaishankar on Operation Sindoor: “दुनिया को आतंकवाद के लिए शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए”.. विदेश मंत्री ने वैश्विक नेताओं को फिर दिया बड़ा सन्देश
विनय नरवाल की मां आशा ने कहा कि, “ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। उन्होंने आगे कहा कि, सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते रहें और ऐसे ही बदला लेते रहें कि ऐसी घटना दोबारा न घटे। उनको (आतंकियों) को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। ” तो वहीं, विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि, “भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा।’ ऑपरेशन सिंदूर’ इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है।”
Read More : Operation Sindoor Attack Video: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक से दहला पाकिस्तान, सामने आया Air Strike का वीडियो
बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के सबक सिखाने के लिए राफेल और सुखोई जैसे फाइटर जेट्स का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अत्याधुनिक और सटीक गोला-बारूद का उपयोग किया, जो न्यूनतम नागरिक क्षति के साथ अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करता है।
#WATCH करनाल (हरियाणा): पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए विनय नरवाल की मां आशा ने #OperationSindoor पर कहा, ” ये बहुत ही अच्छी बात है कि जो पीएम मोदी ने बदला लिया है मैं उनके साथ हूं, जनता और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है…सेना के जवानों को मैं संदेश देना चाहती हूं कि वो आगे बढ़ते… pic.twitter.com/YNlQBjxXgd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
#WATCH करनाल, हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने #OperationSindoor पर कहा, “भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा…’ऑपरेशन… pic.twitter.com/K4MTuEEMw2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025

Facebook



