भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो अब खैर नहीं, मिलेगी उम्रकैद की सजा,  देना पड़ सकता है 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना

भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो अब खैर नहीं : Life imprisonment will given for cheating in exams under anti-copying law

भर्ती परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो अब खैर नहीं, मिलेगी उम्रकैद की सजा,  देना पड़ सकता है 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना
Modified Date: February 11, 2023 / 12:56 pm IST
Published Date: February 11, 2023 12:13 pm IST

देहरादून : Life imprisonment for cheating in exams उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल रोकने के लिए जारी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) नामक अध्यादेश एक कानून बन गया है।

Read More : CGPSC Exam 2023 : दो पालियों में होगी CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा, 28 जिलों में किया जाएगा आयोजन, देखें डिटेल 

Life imprisonment for cheating in exams उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के मुद्रण से लेकर परिणाम प्रकाशित करने तक में अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने वालों को अब अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है और उन पर 10 करोड़ रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे कृत्यों से अर्जित उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

 ⁠

Read More : छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन का छत्तीसगढ़ सरकार पर जुबानी हमला, धान खरीदी पर कही ये बातें 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अध्यादेश को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त किया। धामी ने ट्वीट किया, “अब प्रदेश में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में “नकल विरोधी कानून लागू होगा।” उन्होंने लिखा, , “हमारी सरकार द्वारा भेजे गए देश के सबसे सख्त “नकल विरोधी कानून” के अध्यादेश को माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह जी द्वारा त्वरित रूप से स्वीकृत किए जाने पर हार्दिक आभार!”

Read More : PCC चीफ मोहन मरकाम का जेपी नड्डा पर तंज, अपना राज्य नहीं जीता पाने वाले कर रहे हिन्दू राजनीती की बात

उन्होंने लिखा, “युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए हम नकल माफिया को जड़ से उखाड़ने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।” धामी ने भर्ती परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बृहस्पतिवार को अध्यादेश जारी करने को अपनी मंजूरी दी थी। शुक्रवार देर रात राज्यपाल ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी। उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में राज्य में प्रश्नपत्र लीक होने के कई मामले सामने आए हैं, जिसके कारण पिछले कुछ दिन में बेरोजगार युवा देहरादून में सड़कों पर उतरे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।