राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना
राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना
जयपुर, एक जनवरी (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के अनुसार, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभागों में बारिश हुई, जिसमें बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो. तीन दिनों के दौरान राज्य के बड़े हिस्से में घना और कहीं पर बहुत घना कोहरा छा सकता है जिससे कुछ स्थानों पर दृश्यता 100 मीटर से नीचे गिर सकती है।
विभाग के अनुसार, कोहरे के प्रभाव के कारण दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
इसके अलावा, चार से छह जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है और कुछ छिटपुट स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बन सकती है।
भाषा प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook



