हिमाचल के ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में हल्का हिमपात
Modified Date: February 4, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: February 4, 2025 4:14 pm IST

शिमला, चार फरवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के उत्तरी द्वार और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार सुबह हिमपात शुरू हुआ। स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

लाहौल-स्पीति पुलिस ने हिमपात से सड़कों के फिसलन भरा होने और दृश्यता घटने के कारण यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। किन्नौर जिले के कल्पा में 0.2 सेंटीमीटर हिमपात हुआ।

मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान पर छाया है, जिसके अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।

 ⁠

इसके कारण, कई स्थानों पर हल्के हिमपात की संभावना है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि चार फरवरी की दोपहर से पांच फरवरी की मध्य रात्रि तक कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के शेष हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को कांगड़ा, शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बादलों की गर्जन को लेकर ‘आरेंज अलर्ट’ की चेतावनी जारी की थी।

ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर चंबा और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर चार जनवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि चार फरवरी की दोपहर से पांच फरवरी की शाम तक पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में हल्के हिमपात के साथ एक या दो बार मध्यम हिमपात होने की संभावना है।

लाहौल-स्पीति जिले के ताबो में रात के समय सबसे अधिक ठंड रही, यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुल्लू जिले का भुंतर 25.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सोमवार दोपहर सबसे गर्म रहा।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में