बारिश से राहत कम और आफत ज्यादा, आकाशीय बिजली ने ली 86 पशुओं की जान….

Lightning killed 56 goats and 30 sheep in Jaisalmer राजस्थान में करीब 50 फीसदी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है।

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 02:13 PM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 02:13 PM IST

Lightning killed 56 goats and 30 sheep

Lightning killed 56 goats and 30 sheep : जैसलमेर। राजस्थान में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में करीब 50 फीसदी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। पूर्वी राजस्थान के 11 जिलों में अच्छी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और अन्य 13 जिलों में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, कि जैसलमेर जिले में वर्षाजनित हादसों से जन धन का खासा नुकसान हुआ है। उदयपुर में मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि जैसलमेर जिले में 86 पशुओं की मौत हो गई है। इनमे 56 बकरियां और 30 भेड़ें शामिल है।

Read more: रंगीन मिजाज आशिक.. भाभी संग रचाई शादी, गर्लफ्रेंड के साथ भी लिए सात फेरे, खुलासा होने पर जो किया 

बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक जिले के नोख कस्बे से 2 किमी दूर सुनसान जगह पर बिजली गिरने से करीब 86 पशुओं की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। जब मौसम बिगड़ा और बारिश चलने लगी। इस दौरान मेघवालों की ढाणी कैंप रोड़ के पास भेड़-बकरियां चराने निकले उमर खान ने अपने पशुओं समेत एक घने पेड़ की शरण ले ली। इलाके में करीब 30 मिनट बारिश का दौर चला। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली उस पेड़ पर गिरी। बिजली गिरने से उमर खान ज़ोर के झटके से दूर जा गिरा, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई।

Read more: प्रदेश में दो दिनों की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पैरी और सोढूर नदी का जलस्तर बढा 

बिजली गिरने से सभी भेड़ों की मौत हो गई

Lightning killed 56 goats and 30 sheep : बिजली गिरने से पेड़ का तना जल गया और पेड़ के नीचे खड़ी 56 बकरियों और 30 भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान नोख थाना पुलिस और तहसीलदार अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। लोगों ने अधिकारियों से गरीब पशुपालक को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें