जम्मू: जंबू चिड़ियाघर में बाड़े में छोड़े गए शेर के शावक

जम्मू: जंबू चिड़ियाघर में बाड़े में छोड़े गए शेर के शावक

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 08:57 PM IST

जम्मू, 31 मई (भाषा) जम्मू के जंबू चिड़ियाघर में पहली बार शेर के दो शावकों ‘कुटकी’ और ‘भुनकी’ को बाड़े में छोड़ दिया गया। चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तीन माह के ये दो शावक जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि एशियाई शेर के शावकों का जन्म पांच मार्च को हुआ था और तीन माह के इन शावकों को गुजरात से लाया गया था। यहां दो दिन पहले जंबू चिड़ियाघर की स्थापना की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में इन्हें बाड़े में छोड़ दिया गया।

उत्तर भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक जंबू चिड़ियाघर यहां शिवालिक तलहटी में स्थित 163 हेक्टेयर में फैला हुआ है।

जंबू चिड़ियाघर 29 मई 2023 को लोगों के लिए खोला गया था और पिछले दो वर्षों में यहां पांच लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष