‘तुम्हारे पति को जेल से निकलवा सकता हूं..हिस्ट्रीशीटर की पत्नी को शराब ठेकेदार ने बनाया शिकार
उसने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता जब प्रेग्नेंट हो गई तो अबॉर्शन करा दिया, अब इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Liquor contractor raped wife of history sheeter
जयपुर। राजस्थान के जालोर में एक हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के साथ शराब ठेकेदार ने दुष्कर्म को अंजाम दिया है। शराब ठेकेदार पर यह आरोप भी है कि उसने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता जब प्रेग्नेंट हो गई तो अबॉर्शन करा दिया, अब इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर की पत्नी ने शराब ठेकेदार पर रेप का केस दर्ज कराया है, अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि दो वर्ष पूर्व उसके पति किसी मामले में जेल में थे, उसी दौरान शराब कारोबारी लक्ष्मण ने उससे कहा कि वह पति को जेल से निकलवा सकता है। पीड़िता ने शराब ठेकेदार की बातों पर भरोसा कर लिया।
read more: रात के समय इजराइली सैनिकों की छापेमारी से फलस्तीनी बच्चे, परिवार भयभीत
पीड़िता को अपनी कार से सांचौर के अपने मकान में ले गया
इसके बाद शराब ठेकेदार पीड़िता को अपनी कार से सांचौर के अपने मकान में ले गया, वहां उसने कोई बेहोश करने वाली चीज खिला दी, इसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया और वीडियो भी बना लिया। फिर शराब ठेकेदार उसे ब्लैकमेल कर दो वर्ष तक रेप करता रहा। इसी दौरान पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई, इसके बाद आरोपी ने सांचौर के अस्पताल में सोनोग्राफी करवाकर अबॉर्शन करवा दिया।
read more: जरा सी बात पर भड़का सनकी, दो लोगों पर चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, फिर जो हुआ..
दोस्ती रखने के लिए बनाता रहा दबाव
पीड़िता ने कहा कि इसके बाद आरोपी लक्ष्मण घर आता रहा और दोस्ती बनाकर रखने का दवाब डालता रहा। इसी दौरान पति जमानत पर घर आ गए, एक दिन बाजार में आरोपी ने पीछा कर धमकी दी कि अगर रिलेशन नहीं रखा तो वीडियो वायरल कर दूंगा। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत सांचौर पुलिस से की।

Facebook



