liquor party in Jail: पब या बार नहीं ये है जेल.. कैदी कर रहे है दारू पार्टी, वायरल हुई वीडियो तो जेल अधिकारी बोले ‘कार्रवाई करेंगे’
वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने और कार्रवाई की बात कही है। उप-जेलर ने भी जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
liquor party in Rajasthan Jail || Image- Twitter
- राजस्थान की जेल में कैदियों की शराब पार्टी का वीडियो वायरल, प्रशासन हुआ सक्रिय
- संगीन अपराधों में बंद कैदियों ने जेल में की दारू पार्टी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
- चूरू उप-जेल में कैदियों का जश्न, शराब के साथ वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो
liquor party in Rajasthan Jail: चूरू: राजस्थान की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। चूरू जिले की सादुलपुर उप-जेल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें गंभीर अपराधों में बंद कैदी जेल के अंदर ही मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
कैदियों की शराब पार्टी, प्रशासन बेखबर
वीडियो में देखा जा सकता है कि हत्या जैसे संगीन आरोपों में जेल में बंद कैदी शराब पार्टी कर रहे हैं और इसका वीडियो भी बना रहे हैं। यह घटना जेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है। हैरानी की बात यह है कि जेल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वीडियो हुआ वायरल
liquor party in Rajasthan Jail: वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू करने और कार्रवाई की बात कही है। उप-जेलर ने भी जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जेलों से इस तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिससे जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
(IBC24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)
A viral video from Rajasthan’s Churu jail shows prisoners partying inside the barracks with music, alcohol, and mobile phones. #Rajasthan #Churu #PrisonScandal pic.twitter.com/ABYJBrTJh1
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeeer) February 15, 2025

Facebook



