Liquor Shop Opening Time: शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब इतने बजे तक खरीद सकेंगे दारू, कीमतों को लेकर भी आया ये बड़ा अपडेट

शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब इतने बजे तक खरीद सकेंगे दारू, Liquor Price Latest News: Government announced to make liquor cheaper and increase timing of shops

Liquor Shop Opening Time: शराब दुकानों के समय में बदलाव, अब इतने बजे तक खरीद सकेंगे दारू, कीमतों को लेकर भी आया ये बड़ा अपडेट

MP News:. Image source- Ibc24

Modified Date: September 19, 2024 / 08:32 am IST
Published Date: September 19, 2024 8:32 am IST

अमरावतीः Liquor Price Latest News यदि आप शराब के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आंध्र प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब राज्य में शराब की बिक्री और खुदरा बिक्री निजी क्षेत्र के हाथों में होगी। सरकार ने प्रदेश के सभी शराब दुकानों का निजीकरण करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही दुकानों के खुलने का समय तीन घंटे बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये या उससे कम कीमत पर सस्ती शराब भी मिलेगी।

Read More : Priyanka Bishnoi Death: नहीं रही होनहार SDM, अपने कार्यक्षेत्र के दम पर लोगों के दिलों में बनाई थी जगह, इलाज के दौरान दुनिया को कहा अलविदा

Liquor Price Latest News दरअसल, बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा की गई और मंजूरी दी गई। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के. पार्थसारथी ने सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नयी आबकारी नीति एक अक्टूबर से लागू होगी। पार्थसारथी ने कहा, ‘‘प्रबंधन दक्षता बढ़ाने के प्रयास के तहत मंत्रिमंडल ने शराब की बिक्री के लिए निजी खुदरा प्रणाली अपनाने का फैसला किया है। राज्य में 3,736 खुदरा दुकानों में से 10 प्रतिशत ताड़ी निकालने वाले समुदाय को आवंटित की जाएंगी।’’

 ⁠

Read More : DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, महंगाई भत्ते में होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

नई शराब नीति में क्या प्रावधान

नई शराब नीति के प्रावधानों की बात करें तो राज्य में शराब की बिक्री और खुदरा बिक्री निजी क्षेत्र के हाथों में होगी। शराब की दुकानों का आवंटन निजी कंपनियों को लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने तय किया है कि 10% दुकानें ताड़ी निकालने वालों के लिए आरक्षित रहेंगी। दुकानों के खुलने का समय तीन घंटे बढ़ा दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये या उससे कम कीमत पर सस्ती शराब भी मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि इन बदलावों से राज्य के राजस्व में 2,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की बढ़ोतरी हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।